जमुई, अगस्त 1 -- झाझा । नगर संवाददाता कुत्तों के हमलावर होने से ग्रामीण दहशत में हैं। 24 घंटों के अंदर दो महिला और तीन बच्चों को कुत्तों ने काटा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा में इन सभी का इलाज किया गया। घटना गुरुवार की है। झाझा प्रखंड के करहरा गांव में कुत्ते के हमले से पांच व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज झाझा के सरकारी अस्पताल में किया गया घायलों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों की संख्या में गांव में कुत्ते हमलावर हो चुके हैं और लोगों के साथ साथ गाय बकरी पर भी सीधा हमला कर रहा है जिससे हम सभी ग्रामीणों में काफी भय बना हुआ है। पीड़िता की पहचान मसनी देवी गीता देवी मुस्कान कुमारी 6 वर्ष सत्यम कुमार 5 वर्ष और गोलू कुमार 5 वर्ष शामिल है ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारी से कुत्ते का रेस्क्यू करवाने का आ...