रायबरेली, नवम्बर 25 -- शिवगढ़,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले बाइक सवार दंपति कुत्ते से टकराकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। बछरावां थाना क्षेत्र के बांधन खेड़ा मजरे राजामऊ गांव के रहने वाले 35 वर्षीय भगवती पुत्र सुखई अपनी पत्नी श्रीमती के साथ बाइक से शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बसंतपुर सकतपुर गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी बीच कस्बे के राजा बाजार से बदावर रोड पर अचानक बाइक के सामने कुत्तों का झुंड आ गया। इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप घायल हो गए। आसपास के लोगों ने आनन-फानन 108 एम्बुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...