शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- नगरिया प्रयागपुर गांव के रहने वाले पीआरडी जवान विश्वनाथ खुटार में ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी बितौनी गांव के पास उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए कुत्ते से टकरा गई। हादसे में विश्वनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। साथी पीआरडी जवान संदीप ने बताया कि विश्वनाथ ने शराब का सेवन कर बाइक चलाई थी और हेलमेट भी नहीं पहना था। इसी वजह से टक्कर और गंभीर साबित हुई। संदीप ने अधिकारियों की लापरवाही की ओर भी ध्यान आकर्षित किया और बताया कि जवानों को 70 किलोमीटर दूर ड्यूटी पर लगाया जाता है, लेकिन उनकी सुरक्षा और समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं देता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...