औरैया, अक्टूबर 28 -- औरैया-फफूंद मार्ग पर हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब अचानक सड़क पर आए एक आवारा कुत्ते से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में पिता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जबकि घायल पुत्री ने हिम्मत नहीं हारी और चोटिल अवस्था में ही परीक्षा देने पहुंच गई। जानकारी के अनुसार फफूंद थाना क्षेत्र के गांव खगीपुर भाग्यनगर निवासी 61 वर्षीय अखिलेश कुमार शुक्ला पुत्र श्यामबाबू मंगलवार सुबह अपनी 26 वर्षीय पुत्री दीक्षा को पेपर दिलवाने औरैया स्थित तिलक इंटर कॉलेज जा रहे थे। सुबह लगभग नौ बजे जब दोनों पढ़ीन गेस्ट हाउस के पास पहुंचे, तभी अचानक सड़क पर एक कुत्ता आ गया। कुत्ते से टकराने के बाद बाइक असंतुलित होकर सड़क पर जा गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोन...