प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 27 -- पट्टी। इलाके के पृथ्वीगंज चौकी पर तैनात दरोगा श्रीप्रकाश राय बाइक से कोतवाली से वापस चौकी पर जाने के लिए निकले। पट्टी पृथ्वीगंज मार्ग पर रामकोला गांव के समीप शाम करीब पांच बजे करीब उनकी बाइक कुत्ते से टकरा गई। इससे वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए और लहूलुहान हो गए। दुर्घटना की जानकारी पर कोतवाली से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...