बरेली, जून 24 -- आंवला। रास्ते से गुजर रहे व्यक्ति को कुत्ते से कटवाने की शिक़ायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव किशनपुर के प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने घेर से पशुओं को चारा डालकर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में सुनील कुमार सिंह उर्फ बबलू ने उसे देखकर घर में बंधी कुतिया को उस पर छोड़ दिया। कुतिया ने उन्हें रास्ते में गिराकर काटना शुरु कर दिया। अन्य लोगों ने उसे बचाया जबकि आरोपी खड़े होकर देखते रहे। शिकायत पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...