गिरडीह, दिसम्बर 2 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के विभिन्न दो गांवों में सोमवार को कुत्ता एवं बिल्ली ने काट कर दो लोगों को जख्मी कर दिया। जिसमें बंगारो गांव के टोपी दास को कुत्ते ने हमला कर जख्मी कर दिया। वहीं देवरी गांव के सुबोध सिंह के पांच वर्षीय पुत्र सुमित कुमार को उसके घर के पास एक बिल्ली ने काटकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद परिजनों द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी ले जाकर प्राथमिक उपचार के बाद एंटी रैबिज का इंजेक्शन दिलवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...