रिषिकेष, दिसम्बर 19 -- नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बना हुआ है। ताजा घटना रेलवे रोड की है, जहां एक दुकानदार पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार रेलवे रोड निवासी दुकानदार कृष्ण कुमार गोयल दोपहर में भोजन करने के बाद अपनी दुकान खोलने के लिए आ रहे थे, तभी अचानक एक कुत्ते ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने कृष्ण कुमार को बचाने के लिए मौके पर दौड़े। लोगों को आता देख कुत्ता मौके से भाग खड़ा हुआ, जिसके बाद कृष्ण कुमार को नजदीक अस्पताल में पहुंचाया गया। घटना के बाद कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर स्थानीय लोगों में दशहत का माहौल है। कहना है कि नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे राहगीरों और व्यापारियों को खतरा बना हुआ है। अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि आवारा कुत्तो...