गढ़वा, अगस्त 27 -- गढ़वा। सदर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी लालजी राम चंद्रवंशी की पुत्री सुनीता कुमारी को मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुनीता अपने घर में बैठी हुई थी। उसी दौरान एक पागल कुत्ते ने उसके घर में घुसकर उसे काट कर घायल कर दिया। उसके रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने कुत्ते को मारपीट कर वहां से भगाया। उसके बाद उसे घायल अवस्था में उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...