गिरडीह, सितम्बर 28 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैरीडीह गांव में एक आवारा कुत्ते ने पचास वर्षीय महिला पत्रिका देवी को काटकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाने के बाद एंटी रैबिज का इंजेक्शन दिलवाया। इस संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि रात में वह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी क्रम में कुत्ते ने उसके पैर में काटकर उसे जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...