मुजफ्फरपुर, मार्च 19 -- मुजफ्फरपुर। बोचहां थाना के क्षेत्र के कर्णपुर गांव में बुधवार की सुबह लावारिस कुत्ते ने एक बुजुर्ग महिला को नोच लिया। उसके चेहरे पर गंभीर जख्म है। परिजनों ने गंभीर हालत में सीता सहनी की पत्नी बुदनी (60) देवी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है। सीता सहनी ने बताया कि उसका पोता कृष्णा कुमार और प्रियांशी कुमारी दरवाजे पर खेल रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने दोनों पर हमला कर दिया। दोनों को बचाने गई बुदनी देवी को कुत्ते ने नोच लिया। बीते छह माह में कुत्तों ने शरफुद्दीनपुर, मैदापुरपुर गांव में एक दर्जन बच्चे को काटा है। लोगों का आरोप है शहर या दूसरे जगहों से ट्रक पर लोड कर फोरलेन किनारे कुत्ते को छोड़ा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...