बरेली, जून 15 -- हाफिजगंज। थाना हाफिजगंज के गांव अलियापुर निवासी शेर सिह ने बताया कि रविवार की सुबह दो बच्चे अदित्य व गावं का राजेश और करन प्रयास गांव के गुरूद्वारे के पास खड़े थे। कि एक पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर तीनों को काट कर घायल कर दिया। जब उनके परिजन कुत्ते के स्वामी से शिकायत करने गए तो कुत्ता स्वामी उनसे झगड़े पर उतारू हो गया। घटना की तहरीर थाना हाफिजगंज में दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...