आगरा, अगस्त 16 -- थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव तुलसीपुर में पागल कुत्ते ने छह ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया। ग्राम में अफरा तफरी मच गई। तुस्सीपुरा खंडेर गांव में पागल कुत्ता पहुंच गया। लोगों को काटने लगा। गांव में अफरा तफरी मच गई। पवाली(12) पुत्री अजय, माला (60) पत्नी रामौतार, अंशु (10) पुत्र कमल सिंह, संतोष( 21) पुत्र उम्मेद सिंह व नयापुरा खंडेर निवासी फेरी को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। सभी का सीएचसी में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...