गाजीपुर, जनवरी 30 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के धनेशपुर नहर की पटरी पर कुत्ते को बचाने में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पीछे बैठी अधेड़ महिला को हल्की चोटें आई। तिरछी का रहने वाला गुड्डू परिवार की महिला के साथ सड़क दुर्घटना में घायल अपने रिश्तेदार को देखने मऊ जा रहा था। हमीद मार्ग पर हो रहे कार्य के चलते बड़ागांव के नहर पटरी से होकर अभी धनेशपुर के सीवान में पहुंचा था कि सामने अचानक कुत्ते के आ जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया। गिरने से युवक गंभीर रुप से चोट आई। वहीं महिला को भी हल्की चोट आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...