नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- फ्लोरिडा में एक महिला ने अपने पालतू जानवर को मगरमच्छ के हमले से बचाने के लिए जान जोखिम में डाल दी। यह घटना उस वक्त हुई जब वह शाम की सैर पर निकली थी। टाम्पा की रहने वाली किम्बर्ली स्पेंसर स्कूल में टीचर हैं। वह अपने कुत्ते कोना के साथ वेस्टवुड लेक्स इलाके में स्थित तालाब के पास टहल रही थीं। इसी दौरान एक मगरमच्छ अचानक पानी से बाहर निकला और उन पर हमला कर दिया। वह 6.5 फीट लंबा रहा होगा। इस घटना के बारे में बात करते हुए किम्बर्ली ने कहा, 'मुझे हमेशा मगरमच्छों, सांपों और ऐसी चीजों से डर लगता रहा है। मैं प्रकृति प्रेमी नहीं हूं। लेकिन मंगलवार को जब अपने कुत्ते की जान खतरे में देखी, तो मेरा डर गायब हो गया।' यह भी पढ़ें- 'यह भारत है, यहां कुछ भी मुमकिन', शख्स ने बेड को बना डाला कार, VIDEO वायरल यह भी पढ़ें- इस चूहे ने बनाया ...