बदायूं, सितम्बर 22 -- उझानी। नगर निवासी प्रखर अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ कुत्ते को टक्कर मारने की रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला श्री नारायणगंज निवासी पशु प्रेमी प्रखर अग्रवाल ने स्टेशन रोड सरकारी अस्पताल के सामने एक कुत्ते को तड़पते देखा। उसने उसका उपचार कराया और सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि मेडिकल स्टोर पर दवा लेकर आई एक डीसीएम उसे कुचलकर चली गई, जिससे वह घायल हो गया। पशु प्रेमी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...