बागपत, जनवरी 4 -- इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें एक युवक कुत्ते के साथ अमानवीय व्यवहार करता नजर आ रहा है। करीब 19 सेकंड के इस वीडियो में युवक कुत्ते को जबरन दबोचे हुए दिखाई देता है और उसके मुंह में शराब पिलाने की कोशिश करता है। वीडियो में कुत्ता खुद को छुड़ाने का प्रयास करता भी दिख रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद पशु प्रेमियों और आम लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि इस तरह का कृत्य न सिर्फ पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है, बल्कि मानव संवेदनाओं को भी आहत करता है। इंटरनेट मीडिया पर आरोपि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव का है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वाय...