कोडरमा, दिसम्बर 2 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र में मंगलवार को आवारा कुत्ते के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान विकास कुमार (24 वर्ष), पिता रवींद्र साव, निवासी ग्राम कनिकेंद के रूप में हुई है। घटना उस समय घटी जब विकास कुमार अपने घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान अचानक एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला कर उन्हें बुरी तरह नोच दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार युवक फिलहाल खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...