संभल, दिसम्बर 5 -- धेवते के साथ नाती की शादी की खरीदारी करने आ रहे बाइक सवार वृद्ध पर गुरुवार को गांव में कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। ब्लॉक बनियाखेड़ा के गांव भुलाबाई निवासी हिमाचल पुत्र चंद्रसेन गुरुवार की सुबह अपने धेवते उमेश पुत्र वीरपाल की बाइक से चंदौसी नाती चंद्रगुप्त की शादी के लिए कुछ सामान खरीदने आ रहा था, जब वह गांव में बनी सरकारी गोशाला के पास पहुंचा तभी उस पर बाइक के पीछे लगे कुत्ते ने वृद्ध पर हमला कर दिया। कुत्ते ने वृद्ध के बाएं पैर पर काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उन्हें आनन-फानन में बाइक से ही चंदौसी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें भर्तीकर इलाज शुरू कर दिया। उमेश ने बताया कि आज उनके नाती की बारात जानी है, जिसके लिए वह चंदौ...