गोरखपुर, मई 2 -- कप्तानगंज। कप्तानगंज क्षेत्र के करचोलिया के पास पानी की तलाश में गांव के किनारे पहुंचे हिरण पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गया। ग्रामीणों ने हिरण के घायल होने की सूचना वन कर्मियों को दी। वनकर्मी घायल हिरण को छोड़कर चले आए। ग्रामीणों ने प्राथमिक इलाज के बाद हिरण को निजी वाहन से वन विहार ले जाकर छोड़ दिए। इस बारे में वनक्षेत्राधिकारी राजू ने बताया कि हिरण को वन विहार भिजवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...