साहिबगंज, अप्रैल 17 -- कोटालपोखर, प्रतिनिधि प्रखंड के झरना टोला गांव के सहरान मुर्मू की पांच साल की बेटी जाहेदा कुड़ी गुरूवार की दोपहर घर के बाहर खाना खा रही थी। इस क्रम में एक कुत्ते ने उसकी थाली में मुंह लगा दिया। बच्ची जब कुत्ते को भगाने लगी तो उसने बच्ची के हाथ को काट कर लहु लुहान कर दिया। बच्ची के रोने के आवाज सुन मां दौड़ी आई और कुत्ते को भगया। बच्ची का इलाज स्थानीय चिकित्सक के यहां कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...