श्रावस्ती, जुलाई 11 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जब्दी निवासी इम्तियाज (35) शुक्रवार को अपने घर के सामने बैठा था। इस दौरान एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले में इम्तियाज गंभीररूप से घायल हो गया। इसी तरह इसी गांव निवासी इस्माइल (20) सुबह खेत की ओर जा रहा था। इस दौरान एक कुत्ते ने उसे काट लिया। परिजनों की ओर से इम्तियाज को सीएचसी भंगहा व इस्माइल को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...