बिजनौर, दिसम्बर 26 -- आवारा कुत्ते और बिल्ली के हमले ने हमला करके आठ लोगों को घायल कर दिया। पीड़ित सीएचसी और पीएचसी में उपचाराधीन हैं। आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन कुत्तों के हमले बढ़ रहे हैं तथा लगातार हमला करके लोगों को घायल कर रहे हैं। शुक्रवार को आवारा कुत्तों ने हमला करके अल्हैपुर निवासी तिरमल सिंह, आलमपुर गांवडी निवासी पल्लवी, खिजरपुर निवासी शालू, भज्जावाला निवासी राघव, भागीजोत निवासी रूपचन्द्र, अफजलगढ़ निवासी राजीव , गढ़वावाला निवासी सुशीला तथा कासमपुरगढ़ी, मो. फहद को घायल कर दिया। चिकित्सको द्वारा एंटीरेबिज इंजेक्शन लगाकर पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया गया। कुत्ते के हमले में घायल सीएचसी और पीएचसी में उपचाराधीन हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी सर्वेश निराला का कहना है कि सीएचसी और पीएचसी पर पर्याप्त म...