बस्ती, अप्रैल 15 -- बस्ती। हर्रैया पुलिस ने कुत्ता भौंकने को लेकर हुए विवाद में केस दर्ज किया है। पिनेसर निवासी मनोज कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कुत्ते के भौंकने के विवाद को लेकर विपक्षियों ने अपशब्द कहा। मना करने पर मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने गांव के गुड्डू, सूरज व झिन्नू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी घटना में नगर थाने के रानीपुर में भूसा बनवाने की होड़ में मारपीट हो गई। इसी गांव के शिवम मिश्र ने तहरीर देकर बताया है कि रविवार को भूसा बनवाने की होड़ में उन्हें विपक्षियों ने मारापीटा। साथ ही घर पर चढ़कर पिता को भी मारपीट कर जानमाल की धमकी दी। दरवाजे के सामने खड़ी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस ने गांव के अजय सिंह, हर्षदीप सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांचशुरूकरदीहै।

हिंदी हिन्दुस्तान क...