सोनभद्र, सितम्बर 24 -- दुद्धी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में कुत्ते के काटने से एक मासूम जख्मी हो गया। घर के बाहर खेलने के दौरान उसे कुत्ते ने काट लिया। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव निवासी दो वर्षीय पवन पुत्र राजू अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान उसे कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते ने उसके चेहरे पर काटकर जख्मी कर दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुत्ते को भगाकर घायल बच्चे को तत्काल निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की देखरेख में बच्चे का इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...