देवरिया, सितम्बर 19 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। शहर से लेकर गांव तक घूम रहे आवारा कुत्ते जान-माल की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए है। खासकर घर के बाहर खेल रहे और स्कूल जाने वाले बच्चो के लिए। कुत्ते के काटने से घायल एक बालक की गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी आदर्श निषाद 7 वर्ष पुत्र विजय निषाद देवरिया में रहकर पढ़ाई करता था। पांच सितंबर को घर के बाहर खेलते समय उसकी गर्दन पर लावारिस कुत्ते ने काट लिया। उसे इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। दो दिन इलाज के बाद शरीर मे जहर फैलता देख चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को देर रात उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है । माता सुनीता देवी रो रो कर बुरा हाल है।

हिंदी ...