श्रावस्ती, अगस्त 20 -- गिरंटबाजार। थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के पटपरगंज गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों में दहशत व्याप्त है। आवारा कुत्ते के काटने से महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल महिला को डाक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया। पटपरगंज निवासी साबिर की मां के ऊपर आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया। कुत्ते ने उनके मुंह और गर्दन को काट लिया। लहुलुहान महिला के चीखने चिल्लाने पर परिजनों के साथ आसपास के लोग दौड़े और कुत्ते को भगाया। परिजन गंभीर रूप से घायल महिला को लेकर बहराइच जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां मंगलवार को भर्ती करके इलाज किया गया। इसी तरह से इसी गांव के गुदनू के लड़के माधव को भी कुत्ते ने क...