गंगापार, जनवरी 30 -- क्षेत्र के गौरा गांव में गुरुवार को एक पागल कुत्ते ने लगभग सात लोगों को काट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया की गांव में एक कुत्ता कई दिनों से पागल होकर कई लोगों पर हमला कर चुका है और गुरुवार को गांव के ही लोगों पर हमला कर काट लिया जिससे सात लोग घायल हो गए। जिसे पास के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कौंधियारा में एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाया गया। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अधीक्षक डा पंकज कुमार पवन ने बताया की सभी का इलाज करते हुए एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगावा कर घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...