झांसी, दिसम्बर 19 -- समथर थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत बुढ़ेरा घाट में कुत्ते के तीन-चार बार काटने से एक अधेड़ अजब-गजब हरकतें करने लगा। वह पानी देखकर घबराने लगा तो लोगों को काटने दौड़ा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। ग्राम पंचायत बुढेराघाट निवासी छक्की पाल (55) को कुछ महीने पहले गांव में एक पागल कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद अन्य कुछ लोगों को भी कुत्ते ने काटकर घायल किया था। छक्की पाल व उसके परिजनों ने पागल कुत्ते के काटने के बाद इलाज कराने में लापरवाही बरती। बेटे धर्मेंन्द्र ने कुछ समय तो वह ठीक रहे। बाद में वह पानी देख घबड़ाने लगे। इसकी खबर परिजनों को हुई तो वह अस्पताल ले गए। बाद में घर ले गए। इसके बाद वह लोगों को देखकर काटने के लिए ...