कन्नौज, जुलाई 17 -- कन्नौज,संवाददाता। शहर की तिर्वा क्रॉसिंग के पास युवक ने घर के कमरे में कुत्ता बांधने वाली बेल्ट से फंदा लगा आत्महत्या कर ली। देर रात जानकारी हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया l शहर के अशोक नगर तिर्वा क्रॉसिंग निवासी दीपक दुबे उर्फ दीपू (42) का शव मंगलवार देर रात मकान की पहली मंजिल पर कमरे में पंखे से लटका मिला। दीपू ने कुत्ता बांधने वाली बेल्ट का फंदा बना पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। रात करीब साढ़े दस बजे छोटा भाई शिवांग उसे खाने के लिए बुलाने गया तो फंदे पर शव लटका देख उसके होश उड़ गए। घटना की सूचना पर सरायमीरा चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाया। दिव्यांग मां कमलेश दुबे और छोटे भाई शिवांग का रो रोकर बुरा हाल है। पिता रामगोपाल दुबे विनोद दीक्षित अस्पताल में फार्मासिस्ट थे और तीन साल ...