हाथरस, मई 28 -- कुत्ता से टकराकर फिसली बाइक, तीन घायल - कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के लाढ़पुर के निकट हुआ हादसा - घायल बाइक सवारों को 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया गया जिला अस्पताल हाथरस। जलेसर रोड गांव लाढ़पुर के निकट अचानक से बाइक के सामने कुत्ता आ गया। जिससे बाइक सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सूरजपुर निवासी राजकुमार पुत्र नेमसिंह अपने भाई गुरुचरन व पत्नी रेशमा को बाइक पर साथ लेकर शहर आए थे। सोमवार की देररात को तीनों बाइक पर सवार हो अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक जलेसर रोड गांव लाढ़पुर के पास पहुंची तो अचानक से सामने कुत्ता आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और उस पर सवार तीनों लोग घायल हो गए।...