प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- सवारी बिठाकर जा रहा आटो कुत्ते को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उस पर बैठी महिला सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंतू थानाक्षेत्र के चतुरपुर निवासी श्रीराम वर्मा के दो बेटों में 45 वर्षीय राम चरित्र वर्मा छोटे थे। वह आटो चलाकर घर चालते थे। शनिवार दोपहर वह बालापुर टंकी थाना अंतू निवासी राम अवध की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता को बाबूगंज से आटो पर बिठाकर बाबापुर टंकी पहुंचाने जा रहे थे। बाबूगंज से करीब एक किलोमीटर आगे बढ़ने पर नरैना के पास आटो के सामने अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में आटो अनियंत्रित होकर सड़क के बांई ओर गड्ढे में पलट गया। राम चरित्र की गर्दन दब गई। इससे मौके पर ही उनकी मौत...