किशनगंज, अगस्त 1 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया के फाला पंचायत में कुत्ता ने गुरुवार को मूसलडांगा, दलुआबस्ती, जलालपुर तथा बीरपुर माटियाभीटा के 11 लोगों तथा एक दर्जन से अधिक मवेशियों को काटकर घायल कर दिया। जिसमें फाला पंचायत के मूसलडांगा निवासी पंच सदस्य उपेंद्र प्रसाद सिंह (50) भी शामिल हैं। प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद रजा अंसारी ने बताया सभी 11 पीड़ितों को एंटी रेबीज वैक्सीनेशन कर दिया गया है। जबकि दो लोगों को जिसका मुंह पर काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था उक्त दोनों को बेहतर इलाज हेतु पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल किशनगंज के लिए रेफर कर दिया गया है । दरअसल गुरुवार तकरीबन 11 बजे फाला पंचायत के मटियाभीटा गांव में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक कुत्ता फाला पंचायत की मुखिया जामनी देवी की देवर सु...