बागपत, अगस्त 27 -- दाहा-बरनावा मार्ग से मंगलवार देर शाम बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसगढ़ निवासी मिंटू पुत्र मलूकचंद अपने बाइक से घर वापस लौट रहा था जैसे वह शाहजहांपुर पहुंचा तो बाइक की कुत्ते की टक्कर हो गई। जिससे वह सड़क पर गिरने गम्भीर रूप घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी बिनौली पर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। बुधवार को युवक के परिजनों ने उसे लाकर बड़ौत जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती किया। थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायल युवक बड़ौत के अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...