पूर्णिया, अगस्त 9 -- बनमनखी, संवादसूत्र।पूर्णिया-सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर निबंधन कार्यालय के समीप सड़क पर एक कुत्ता को बचाने में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अररिया जिला के धनेश्वरी चहराइया निवासी सुनील मंडल पत्नी एवं बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर बनमनखी से धरहरा की ओर जा रहे थे। अचानक निबंधन कार्यालय के समीप सड़क पर एक कुत्ता आ गया। कुत्ता को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में सुनील मंडल के चेहरे एवं शरीर पर गंभीर चोट लगी। पीछे बैठी उनकी पत्नी के भी चेहरे तथा सिर पर चोट लगी। दुर्घटना के बाद वहां मौजूद युवक राधा नगर निवासीअनिल शर्मा ने दोनों घायलों को ई-रिक्शा पर बिठा कर किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के बाद दंपति घर लौट गए। गौरतलब है कि जिस स्थान पर दुर्...