गढ़वा, मार्च 12 -- गढ़वा। चिनिया थानांतर्गत चिनिया गांव निवासी भगवान दास का पुत्र 27 वर्षीय हरिचरण दास मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि वह अपने घर से बाना गांव मोटरसाइकिल से जा रहा था। उसी बीच गेरुआ मोड़ के पास एक कुत्ता को बचाने में उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...