साहिबगंज, सितम्बर 14 -- कोटालपोखर। पथरिया डाटापाड़ा सड़क पर पत्थर खदान के समीप रविवार को फतेहपुर गांव निवासी वेहुला देवी को कुता ने काट कर जख्मी कर दिया । प्रत्यदर्शी के अनुसार महिला विजयपुर अपने रिश्तेदार के यहां पैदल माथे पर पोटली लेकर जा रही थी तभी अचानक कुता ने महिला पर हमला कर दिया और हाथ व पैर में काट कर जख्मी कर दिया । राहगीरों व ग्रामीण के मदद से स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया । जहां हुई मरहम पट्टी कराने के बाद उसे टोटो से घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...