बिजनौर, जुलाई 21 -- ग्राम पमड़ावली में शनिवार रात गुलदार ने हमला करके पालतू कुत्ते को निवाला बना लिया। ग्राम पमड़ावली निवासी रोहित चौधरी की गांव के बाहर डेयरी है। डेयरी में उन्होंने गाय पाल रखी है। रोहित चौधरी के यहां डेयरी पर एक कुत्ता भी रहता था। शनिवार की रात्रि एक गुलदार डेयरी में घुस गया। वह वहां मौजूद पशुओं को तो नुकसान नहीं पहुंचा पाया लेकिन कुत्ते पर हमला करके उसे उठा लिया तथा निवाला बना लिया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गुलदार के आने की खबर सुनकर ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीण शैंकी चौधरी ने बताया कि पहले भी कई बार गुलदार देखा जा चुका है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...