कोडरमा, दिसम्बर 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोडरमा के तत्वावधान में कुटुंब न्यायालय में लंबित मामलों के निपटान के लिए पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 12 दिसंबर तक कोडरमा स्थित न्याय सदन भवन में चलेगा। कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल कृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अमितेष लाल पक्षकारों को समझा-बुझाकर मध्यस्थता और समझौते के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पांच दिवसीय मध्यस्थता अभियान के पहले दो दिनों में कुल एक वाद का सफल निष्पादन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गौतम कुमार ने मध्यस्थों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक मामलों क...