गया, जुलाई 28 -- कुणाल अग्रवाल ने थामा कांग्रेस का दामन गया जी,प्रधान संवाददाता गया निवासी जदयू नेता कुणाल अग्रवाल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। कुणाल ने बताया कि जदयू में बिहार प्रदेश के पूर्व महासचिव और रजौली विधानसभा के प्रभारी रह चुके हैं। रविवार को पटना स्थित सदाकत आश्रम में आयोजित भव्य मिलन समारोह में उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम , शकील अहमद , मदन मोहन झा, ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...