मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- कुढ़नी। गुदरी स्थित शिव मंदिर से शुक्रवार रात चोरों ने दानपात्र चुरा लिया। मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष प्रशांत पल्लव ने थाना में आवेदन दिया है। शिवालय मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद है। थाना प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है। मंदिर संचालन समिति के सदस्य ने बताया कि चार माह पहले भी दानपात्र की चोरी कर ली गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...