मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अवर प्रादेशिक नियोजनालय और एक कंपनी के स्किल डेवलपमेंट एकेडमिक की ओर से कुढ़नी प्रखंड के कुशल युवा कार्यक्रम कार्यालय परिसर में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें 29 बेरोजगार शामिल हुए, जिसमें 12 का चयन किया गया। इनमें नौ लोगों को ऑफर लेटर दिया गया। कंपनी के बिहार हेड राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 21 दिन की निःशुल्क आवासीय ट्रेनिंग आईटीआई कॉलेज गन्नीपुर में दी जाएगी। फिर उन्हें 17 हजार के मासिक वेतन पर रोजगार से जोड़ा जाएगा। बताया कि अगला रोजगार मेला सात फरवरी को सकरा प्रखंड में लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...