मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- कुढ़नी। कुढ़नी थाना थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड 17 में करंट की चपेट में आने से मां और बेटे जख्मी हो गए। दोनों का उपचार कराया गया। बताया गया कि रामलाल मांझी के कमरे में स्टैंड फैन चल रहा था। तेज वोल्टेज के कारण फैन में करंट सप्लाई गई। इससे रामलाल का 10 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार फैन के संपर्क में आ गया। बेटे को करंट लगता देख मां रंजू देवी (30) बचाने दौड़ी। तब उसको भी झटका लग गया और दोनों जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...