मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- कुढ़नी। पुरुषोत्तमपुर स्थित भोला सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को इको क्लब के छात्र-छात्राओं द्वारा 'एक बूंद की कीमत नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही टन, टन, टन चलो घंटी बजी के माध्यम से बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका शादमा अदीब, शिक्षक विवेक कुमार सृष्टि, प्रीति, सपना, आरती, सोनाक्षी, सावरी सुमन, बबी, विक्की, सुधांशु, रहमत, अभिरंजन, सतीश कुमार, मंजूर आलम, चंद्रशेखर शुक्ला, रश्मि रेखा, प्रह्लाद दमामी, कन्हैया, रूबी शरण, रमेश कुमार, अभय कुमार, डेजी कुमारी, आफरीन, विशाखा भारती, रंजना कुमारी, मधुलिका, सुनीता राम, सुमन, अनामिका कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...