मुजफ्फरपुर, जनवरी 2 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। कटेसर पंचायत के लोहारगामा रामजानकी स्टेडियम में शुक्रवार को 26वां एलसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच कुढ़नी और मुशहरी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुढ़नी की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 328 रनों का स्कोर खड़ा किया। नजारे ने 121 और प्रिंस ने 107 रनों का योगदान दिया। जवाब में मुशहरी की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 274 रन ही बना सकी। आदान ने 110 और गौरव ने 89 रनों की पारी खेली। इस प्रकार कुढ़नी ने 54 रनों से मैच जीत लिया। कुढ़नी के प्रिंस को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इससे पहले सांसद प्रतिनिधि कपिलेश्वर प्रसाद, रंजीत मेहता, सुरेश यादव, सीताराम राय, दीपू कुमार, राम हिलस राय, पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

हिंदी हिन्...