मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- कुढ़नी। गुदरी चौक से उत्तर शिवालय में रखे दानपात्र की गुरुवार की रात चोरी कर ली गई। सुबह में ग्रामीण मंदिर गए तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों को जानकारी दी। मंदिर के कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चोर मंदिर में रखे दान पात्र को उठा ले गया है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद है। कुढ़नी थाना को सूचना दी गई है। थाना प्रभारी रविप्रकाश ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...