मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- कुढ़नी। अकराहा नदी में गुरुवार को मोतीपुर थाने के पानापुर निवासी राजू कुमार (25) डूब गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक का अता-पता नहीं चला। बताया जाता है कि राजू के गांव के ही ठेकेदार पुष्पक कुमार ने उसे रेलवे में मजदूरी कराने लाया था। गुरुवार को राजू अन्य मजदूरों के साथ घर जानेवाला था। वह शौच करने के लिए नदी किनारे गया था। उसी दौरान डूब गया। कुढ़नी थाना प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि शाम होने के कारण गोताखोर नदी से निकल गए। शुक्रवार को फिर से नदी में तलाशी अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...