लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो को चतरा जिला पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पलामू जिले के छतरपुर निवासी रंजीत जायसवाल पिता कन्हाई जायसवाल एवं हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चट्टीपेटो गांव निवासी विकास कुमार पिता टिका साव शामिल हैं। ज्ञात हो कि कि बीते 11 दिसंबर की मध्यरात्रि नेशनल हाईवे 75 कुडू रांची मुख्य पथ स्थित जिलिंग गांव निवासी उदित गुप्ता के घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन संख्या जेएच-01 बीएच-2072 की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। घटना के बाद लोहरदगा पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी और लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में चतरा पुलिस ने दो चोरी की बोलेरो वाहन बरामद क...