लोहरदगा, जुलाई 9 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड परिसर स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा मॉडल अस्पताल की स्थिति बेहद खराब हो गई है। अस्पताल की छत से लगातार पानी टपकने के कारण दवाइयां भीगने लगी हैं। जिससे उनके खराब होने का खतरा बना हुआ है। अस्पताल कर्मियों द्वारा दवाइयों को बोरा और कार्टन से ढक कर सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दो-तीन माह पूर्व लीपा-पोती कर मरम्मत का दिखावा किया गया था। पर स्थिति अब जस की तस बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, दो-तीन माह पहले अस्पताल भवन की मरम्मत के नाम पर मात्र औपचारिक लीपा-पोती की गई थी। जिसके कारण स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है। वर्तमान में यहां भ्रमणशील पशु चिकित्सक, टीवीओ डा शकुंतला सोरेन, प्रावैधिक सहायक राशिद हसन, अनुसेवक इबरार आलम, पशुधन सहायक अमित कुजुर और पारावेट...