लोहरदगा, जुलाई 5 -- कुडू, प्रतिनिधि।कृषि विभाग लोहरदगा की ओर से कुडू के ऐटिक सेंटर में शुक्रवार को किसानों के बीच बीज वितरित किए गए।कुडू सीओ सह बीडीओ मधुश्री मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को एनएफएसएम के तहत कुडू प्रखंड के कोलसिमरी, उमरी और जिंगी के किसानों के बीच दलहन, अरहर, मडुवा, मक्का, बीज का वितरण किया गया।इस मौके पर बीटीएम सुनीता टोप्पो, एटीएम आभा प्रियंका कच्छप एवं किसान उपस्थित थे। वहीं कोलसिमरी गांव के टाना भगत किसानों को एनएफएसएम क्लस्टर डेमोंस्ट्रेशन योजनांतर्गत अरहर का बीज ओटीपी के माध्यम से दिया गया। इस मौके मधुश्री मिश्रा ने टाना भगतों से कहा कि अच्छी खेती करके आमदनी बढ़ाएं।आपलोगों की कोई समस्या हो तो कुडू अंचल एसएसएच प्रखंड कार्यालय आकर मुझसे मिलें। इस मौके पर प्रखंड-अंचल और कृषि विभाग के कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...